‘सीवर ओवरफ्लो की समस्या का निवारण करें अधिकारी’
08:02 AM Jan 16, 2025 IST
बहादुरगढ़ में बुधवार को अधिकारियों के साथ सीवर ओवरफ्लो समस्या पर चर्चा करती चेयरपर्सन सरोज राठी। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 15 जनवरी (निस)
चेयरपर्सन सरोज राठी ने शहर में सीवर ओवरफ्लो की बढ़ती समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की। उन्होंने मीटिंग में मौजूद जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ व जेई से कहा कि शहर के कई वार्डों में जनता सीवर ओवरफ्लो की समस्या के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, इसलिए सीवर ओवरफ्लो से संबंधित समस्याओं का स्थाई समाधान करने का प्लान बनाएं। मीटिंग में नगर परिषद सचिव प्रवीण छिक्कारा, सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनील शर्मा, जेई दीपक, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंगल, कर्मवीर शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement