मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारी योजनाओं की जानकारी वेबसाइट पर डालें : वरुण चौधरी

08:47 AM Jun 14, 2025 IST
पंचकूला में शुक्रवार को अंबाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद वरुण चौधरी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।- हप्र

पंचकूला, 13 जून (हप्र)
अंबाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद व जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) के अध्यक्ष वरुण चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में 92 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों से फीडबैक लिया व उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सही व पात्र व्यक्ति तक पंहुचाना मुख्य उद्देश्य है। संबंधित अधिकारी तय समय सीमा में कार्य को पूरा करें, जिससे कि जिला की जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। चौधरी ने संबंधित अधिकारी को पंच, सरपंच, जिला परिषद के सदस्य को ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में विस्तार से संबंधित अधिकारी से फीडबैक लिया और जिले में और ज्यादा जन औषधि स्टोर का टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए। चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी पंचकूला जिले की आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड करें ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी हो और वे उससे लाभ उठा सकें। चौधरी ने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिस क्षेत्र में पेयजल की समस्या संज्ञान में आती हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। बैठक में जिला दिशा कमेटी की सहअध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा के साथ कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी अध्यक्ष अजय मित्तल, जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा , नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement