For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पात्रों को समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचायें अधिकारी

07:54 AM Jan 24, 2025 IST
पात्रों को समय पर योजनाओं का लाभ पहुंचायें अधिकारी
कैथल के गांव माजरा रोहेड़ा में आयोजित रात्रि प्रवास कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी के बारे में जानकारी हासिल करतीं डीसी प्रीति। -हप्र
Advertisement

कैथल, 23 जनवरी (हप्र)
रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत डीसी प्रीति ने गांव माजरा रोहेड़ा में लोगों को संबोधित किया और अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों के आवेदनों पर टाल मटोल न करें। लोगों को स्पष्ट बताया जाए, यदि उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उसका क्या कारण है, ताकि लोग कार्यालय के चक्कर न काटें। यदि वे पात्र हैं तो उनके आवेदनों पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करें।
इससे पहले रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत गांव में विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाई। इनमें अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग, आईटीआई, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, अग्रणी बैंक कार्यालय, जन स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, रोजगार कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी शामिल थी। दिनभर लोगों ने प्रदर्शनी में भाग लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की गई। शाम के समय डीसी प्रीति, एसपी राजेश कालिया, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा पहुंचे। डीसी प्रीति ने अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में लोगों की खून की जांच, बीपी, शुगर की जांच की गई। परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों का निवारण किया गया। डीसी प्रीति ने गांव की चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनकी समस्याओं का समाधान किया। उनकी समस्याओं में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जों, फिरनी निर्माण कार्य में सामग्री संबंधित, पैंशन संबंधित शिकायतें, गांव की चौपाल में लाईब्रेरी, स्टेडियम में पेयजल व्यवस्था, बिजली कनैक्शन, मकान मुरम्मत, दिव्यांग को रिक्शा देने संबंधित शामिल थी। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि नशा विरोधी मुहिम में गांव वासी सक्रियता से भाग लें। रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई और नशा मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौके पर एसडीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ चंद्र मोहन, सीएमओ रेणू चावला, बीडीपीओ समिता, डीएफएससी निशांत राठी, जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement