कंट्रोल्ड एरिया में बिना अनुमति निर्माण न होने दें अधिकारी : डॉ. विवेक भारती
नारनौल, 28 मार्च (निस)
डीसी डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में कंट्रोल्ड एरिया में अवैध निर्माण को रोकने के लिए बनी जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। डीसी ने कहा कि शहरी क्षेत्र तथा कंट्रोल्ड एरिया में बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। योजनाबद्ध विकास के लिए अवैध निर्माण रोकना आवश्यक है। अवैध निर्माण कई बार बहुत बड़ा हादसे का कारण भी बनता है। ऐसे में अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें। डीसी ने कहा कि पुलिस की सहायता लेने के लिए कम से कम एक सप्ताह पहले पत्राचार करें, ताकि सही समय पर फोर्स उपलब्ध करवाई जा सके। जिला योजनाकार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार अधिसूचित शहरी क्षेत्र अर्थात अटेली, कनीना और नांगल चौधरी में पिछले 6 महीनों के भीतर की गई सभी रजिस्ट्रियों की प्रतियां जिला नगर योजनाकार को उपलब्ध कराई जाएं ताकि अधिसूचित शहरी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जा सके। बैठक में कनीना के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।