मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों की गति बढ़ायें अधिकारी : देवेन्द्र सिंह बबली

10:58 AM Nov 06, 2023 IST
रोहतक में रविवार को जिला विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करते विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली। -निस

रोहतक, 5 नवंबर (निस)
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के प्रति वचनबद्ध है। सरकार द्वारा गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में पहल की है। अधिकारी सरकार के आदेशों की पालना सुनिश्चित करें तथा आपसी तालमेल बढ़ाते हुए निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारे। साथ ही विकास कार्यों के पूरा होने पर उनका भुगतान भी यथाशीघ्र निपटाये। पंचायत मंत्री रविवार को जिला विकास भवन के सभागार में विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्य शैली में बदलाव लायें तथा विकास कार्यों की गति को बढ़ाये। सरकार द्वारा जनता के धन के सदुपयोग के लिए व्यवस्था बनाई है तथा पुरानी व्यवस्था को बदला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिला परिषद के कार्यों के क्रियान्वयन में हुई देरी के जांच के निर्देश दिये। साथ ही गांव निंदाना में व्यायामशाला इत्यादि विकास कार्यों की जांच करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता राकेश गोयल, जजपा के जिलाध्यक्ष दलबीर भराण के अलावा ब्लॉक समितियों के चेयरमैन इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement