मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सरोवरों का कार्य जल्द पूरा करवाएं अधिकारी’

07:08 AM Feb 01, 2024 IST
नारनौल में बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा।-निस

नारनौल, 31 जनवरी (निस)
अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में अब तक 88 अमृत सरोवरों का निर्माण व पुनरुद्धार पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा के अधीन किया गया है। जिला महेंद्रगढ़ के लिए यह योजना कारगर सिद्ध होगी।
अधिकारी शेष बचे सरोवरों का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करवाएं। ये निर्देश आज हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने गुरुग्राम मंडल के पंचायती राज तथा अन्य विभागों के अधिकारियों की स्थानीय लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित अमृत सरोवर की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने बताया कि मिशन अमृत सरोवर का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या को दूर करने के लिये भारत के प्रत्येक ज़िले में कम-से-कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण व पुनरुद्धार करना था। जिला महेंद्रगढ़ में कुल 112 अमृत सरोवरों का निर्माण का लक्ष्य है। इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, हिया बनर्जी व अनुकृति शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement