मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मतदान केंद्रों में मेडिकल किट पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी

10:23 AM May 23, 2024 IST
Advertisement

फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों में समयबद्धता के साथ चुनावी सामग्री तथा मेडिकल किट पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर सुपरवाईजरों को भी मेडिकल किट उपलब्ध करवायें। साथ ही अन्य आवश्यक प्रबंध भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। बुधवार को लघु सचिवालय में लोकसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न प्रबंधों के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह कर रहे थे। उन्होंने हेल्थ किट की जांच करते हुए एंबुलेंस सेवा को भी सुदृढ़ता प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने निर्देश दिए कि ड्राई-डे के दौरान किसी भी सूरत में अवैध रूप से शराब आवाजाही नहीं होनी चाहिए। नियमित रूप से जांच जारी रखें। अवैध शराब पर पूर्ण लगाम रखी जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि हीट वेव को देखते हुए मतदान केंद्रों में पूर्ण इंतजाम किये जाये। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष ध्यान रखें। मतदाताओं के लिए बैठने के भी प्रबंध करें। मतदान केंद्रों में बिजली के साथ पेयजल और शौचालय इत्यादि की भी बेहतरीन व्यवस्था की जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement