मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारी आपसी तालमेल से करें फरीदाबाद का विकास : गुर्जर

11:04 AM Sep 07, 2021 IST

फरीदाबाद, 6 सितंबर (हप्र)

Advertisement

केन्द्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी, एमसीएफ के अधिकारी और एफएमडीए के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर फरीदाबाद के चहुंमुखी विकास को क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। प्राय: देखने में आता है कि एक विभाग-दूसरे विभाग पर आरोप और प्रत्यारोप लगाकर विकास कार्यों में स्वयं ही बाधा बन जाते हैं। अधिकारी ऐसा न करें बल्कि विकास कार्य का सही क्रियान्वयन बेहतर तरीके से कैसे सुनिश्चित हो उस उद्देस्य से आपस में मिल बैठ कर उसका निवारण करके विकास कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करें। केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर सोमवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला प्रशासन, एमसीएफ और एफएमडीए के अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं समीक्षा कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, पृथला के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन नयनपाल रावत, उपायुक्त जितेंद्र यादव, एफएमडीए की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम परमजीत व नगराधीश पुलकित मल्होत्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, एमसीएफ के प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारी और एफएमडीए के भी प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की चर्चा करके उन्हें दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अधिकारीगुर्जरतालमेलफरीदाबादविकास’