‘आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएं अधिकारी’
08:31 AM Jul 18, 2023 IST
कैथल, 17 जुलाई (हप्र)
विधायक लीलाराम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का कार्य करें।
सरकार का मुख्य ध्येय जहां आमजन को योजनाओं का लाभ देना है, वहीं उनकी समस्यों का निराकरण भी सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल है। अगर कोई व्यक्ति समस्या लेकर आता है तो उसे प्राथमिकता से सुनें। अगर किसी समस्या को दूर करने में तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को उसके बारे में पूरी जानकारी दें ताकि भविष्य में कोई भी दिक्कत नहीं हो। विधायक लीला राम अपने आवास पर आम जन की समस्याएं सुनने के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने आम जन की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हलके के समुचित विकास के दृष्टिगत करोड़ों रुपये की राशि से विकास कार्य चल रहे हैं।
Advertisement
Advertisement