For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘लोगों के प्रति जवाबदेह बने अधिकारी’

08:29 AM Jul 14, 2025 IST
‘लोगों के प्रति जवाबदेह बने अधिकारी’
कैथल में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को नसीहत देते सीएम नायब सैनी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 13 जुलाई (हप्र)
सीएम नायब सैनी ने कहा कि अधिकारियों की लोगों के प्रति जवाबदेही है। लोगों की सुनवाई करें। उनके चक्कर न लगाएं। छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करके लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इसीलिए अधिकारी खुद जवाब देही तय करें और विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति जिलास्तर पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण चंडीगढ़ में मेरे पास शिकायत लेकर आता है तो ऐसे अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब हरियाणा में एक व्यवस्था बनाई जा रही है, जिसमें एसएचओ को संबंधित थाना के लोगों के हिसाब से नंबर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में बीती देर रात अधिकारियों की विकास कार्याें की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों में एक्सईएन नगर परिषद कैथल, नगर पालिका पूंडरी व नगर पालिका सीवन के सचिव, ढांड मार्केट कमेटी सचिव व नगर पालिका पूंडरी के म्यूनिसिपल इंजीनियर शामिल हैं। इन अधिकारियों में एक्सईएन सहित नगर पालिकाओं के सचिवों के अधीन क्रमश: 864 दिन, 211 दिन व 191 दिनों से विकास कार्यों के लिए टेंडर लगाकर काम न करने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement