मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक माह पहले खाेदे गड्ढे को भरना भूले अधिकारी

09:08 AM Dec 20, 2023 IST
भिवानी के लालदास चौक पर सड़क पर बना गड्ढा दिखाते क्षेत्रवासी। -हप्र

भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित लालदास चौक पर सड़क के बीचो-बीच बना गड्ढा बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। यह गड्ढा करीब 7 फुट गहरा है और मुख्य मार्ग होने के चलते रोजाना सैकड़ों वाहनों के साथ-साथ स्कूल बस भी आती-जाती हैं। लोगों का कहना है कि गड्ढे की समस्या से कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, इसके बावजूद इसे भरा नहीं गया। इसके विरोध में मंगलवार को कृष्णा कॉलोनी के लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हांसी गेट मार्केट के प्रधान प्रेम धमीजा, ओपी नंदवानी, मोनू सिक्का, राजकुमार मेहता, सुमित्रा यादव ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी स्थित लालदास चौक के पास करीब एक माह पहले जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की पाइपलाइन लीकेज के चलते गड्ढा खोदा गया था, लेकिन एक माह बाद भी ना तो लीकेज रोकी जा रही है और ना ही गड्ढा भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी पेयजल सप्लाई आती है तो गड्ढे में पानी भर जाता है। मकानों की नींव तक पानी जा रहा है, जिससे दरारें आने लगी हैं।

Advertisement

Advertisement