मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गंभीरता से जुटें अधिकारी

08:34 AM Jan 09, 2024 IST
पलवल जिला सचिवालय में सोमवार को आयोजित बैठक में कार्यों की समीक्षा करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक दीपक मंगला।-हप्र

पलवल, 8 जनवरी (हप्र)
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला प्रशासन के अधिकारी को सख्त आदेश दिए हैं कि वह सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर गंभीरता से कार्य करें। साथ ही सभी योजनाओं को लक्ष्य व तय समय अवधि अनुसार पूरा करवाएं, ताकि जनता को इसका पूरा फायदा मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यों में लेट लतीफी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने रसूलपुर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को 24 जनवरी तक तथा बामनीखेडा आरओबी को 10 फरवरी तक पूरा कर जनता को समर्पित करने के निर्देश दिए। मंत्री गुर्जर सोमवार को जिला सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, वरिष्ठ नेता मुकेश सिंगला, डीसी नेहा सिंह सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिन गांवों सड़क बनाई गई हैं, उन सड़कों के दोनों ओर आबादी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नालियां अवश्य बनाई जाएं। जिन गांवों व क्षेत्रों में बिजली की समस्या है वहां तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि ससरकार की स्वनिधि योजना के तहत 2 हजार 480 कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत डोर टू डोर कूडा उठाने का काम किया जा रहा है तथा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए स्थानों को पूर्ण रूप से साफ करवा दिया गया है। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित 203 आंगनवाडी केंद्रों के भवन तैयार हो चुके हैं।

Advertisement

‘हाईवे पर बनेंगे फुटओवर ब्रिज’

केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि राष्ट्रीट राजमार्ग-19 पर जिला की सीमा में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच अलग-अलग स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनमें गदपुरी, पृथला, डीसी निवास, बामनीखेडा तथा करमन बॉर्डर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पलवल जिला में लिंगानुपात संतुलन करने में बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत जिला में 1000 लड़कों के पीछे प्रदेश में सबसे ज्यादा 946 लड़कियों की संख्या हैं। उन्होंने कहा कि रैनीवेल योजना के तहत 84 गांवों से संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। पीएम आवास योजना शहरी के तहत 310 परिवारों को लाभ दिया जा चुका है तथा 222 कार्य प्रगति पर हैं।

Advertisement
Advertisement