मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाजसेवी की तरह काम करें अधिकारी

07:10 AM Jan 19, 2024 IST
सिरसा में बृहस्पतिवार को जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, सांसद सुनीता दुग्गल व अन्य -हप्र

सिरसा, 18 जनवरी (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को गांव नथौर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग, पूर्व विधायक रामचंद कंबोज भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है। अधिकारी अपने कार्यों को केवल ड्यूटी न समझे बल्कि समाजसेवी की भावना से कार्य करते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी मुहिम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभपात्रों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चक्कां बलदेव बैनीवाल, मंडल अध्यक्ष करीवाला रणमाल, निर्मल सिंह बसरा, धर्मपाल सहारण, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश, सरपंच रीतू झोरड़, पूर्व सरपंच सुभाष मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement