मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक रजिस्ट्रेशन के संबंध में नीतिगत निर्णय लें अधिकारी : डीसी

09:12 AM Apr 23, 2025 IST
हिसार में बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उपायुक्त अनीश यादव।-हप्र

हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)
उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम कार्यालय व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन की इलेक्ट्रिक स्कूटी/मोटरसाइकिल के पंजीकरण/नियामक व्यवस्था की दिशा में कोई नीतिगत निर्णय लें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में जाने वाले कम उम्र के बच्चे इलेक्ट्रिक स्कूटी/ मोटरसाइकिल का अधिक प्रयोग करते हैं। यह भी धारणा है कि ऐसे वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या हेल्मेट की आवश्यकता नहीं होती। पिछले कुछ महिनों के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो यह बात निकल कर सामने आयी है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी/मोटरसाइकिल के काफी संख्या में एक्सीडेंट हो रहे हैं और इनमें जान भी जा रही है।
मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम, आरटीए, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभाग इस प्रकार की व्यवस्था को सुनिश्चित करें, जिससे की सुरक्षा मापदडों के साथ कोई समझौता न हो। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें।
उपायुक्त अनीश यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अवैध कटों को शीघ्र बंद किया जाए, स्पीड ब्रेकर और कैट आई लाइट को तुरंत लगाया जाए। उन्होंने सड़क पर गड्ढों, टूटी ग्रिल्स और रोशनी की अनुपलब्धता को लेकर भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों को निर्धारित समय-सीमा में निपटाएं और यदि आवश्यक हो तो संबंधित एसडीएम व पुलिस की मदद लें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं किसी भी परिवार की पीड़ा से जुड़ी होती हैं और यह समाज के लिए चेतावनी होती है।

Advertisement

Advertisement