ग्रामीण विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें अधिकारी : देवेंद्र सिंह बबली
गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार ग्रामीण आबादी की जीवन सुगमता में सुधार के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों की विकास से जुड़ी समस्याओं का प्रमुखता के साथ निवारण किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि शहरी स्तर की जो भी सुविधाएं हैं वो ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराई जाए। पंचायत मंत्री बुधवार को गुरुग्राम के डीएलफ फेज- 5 स्थित क्लब में गुरुग्राम व फरीदाबाद की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। बबली ने समीक्षा बैठक में निर्धारित बिन्दुओं की क्रम अनुसार समीक्षा की तथा गुरुग्राम व फरीदाबाद मंडल में शामिल जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
विभागीय अधिकारी ग्रामीण विकास की विभिन्न परियोजनाओं को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाएं ताकि ग्रामीण जनता को इन विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण विकास की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। प्रदेश सरकार द्वारा विभाग में जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।