मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निपटायें जन समस्याएं : कंवरपाल

10:04 AM Jul 28, 2024 IST
जगाधरी में शनिवार को नगर निगम कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 27 जुलाई (निस)
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने नगर निगम जगाधरी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाए। जनता दरबार में मंत्री के समक्ष सुनील अग्रवाल निवासी रामलीला भवन ने शिकायत की कि चेंबर बंद होने के कारण बरसात का पानी भरने से परेशानी हो रही है। ज्योति नगर कॉलोनी निवासी प्रवीण ने सीवरेज व पीने के पानी की पाइपलाइन की मांग रखी। वहीं ग्रीन बिहार कॉलोनी निवासी रमेश व कुलदीप ने बिजली के खंभे सीवरेज व पीने की पानी की पाइपलाइन लगवाने की मांग रखी। विश्वकर्मा कॉलोनी कुंडी पार्क निवासी रामेश्वर, पुनीत, सुनील कुमार ने गली बनवाने की मांग रखी। गंगानगर कॉलोनी निवासी श्रवण व दीपक ने बिजली के खंबे पर एंगल लगवाने की मांग रखी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पूर्व सीनियर मेयर प्रवीन कुमार, डीएमसी नगर निगम डा. विजय पाल यादव, कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र सुहाग, भाजपा के महामंत्री प्रियांक शर्मा, अंकित गोयल, जिला मंत्री भाजपा नरेंद्र राणा आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement