मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयुष गतिविधियों का प्रचार प्रसार करें अधिकारी : दत्तात्रेय

12:34 PM Aug 12, 2021 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

Advertisement

चंडीगढ़, 11 अगस्त

हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष विभाग अपनी गतिविधियों व कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करे ताकि लोगों को आयुष के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिले और वे लाभ उठा सकें। वे बुधवार को आयुष

Advertisement

विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह यादव से बातचीत कर रहे थे। यादव ने बुधवार को राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की और विभाग की योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक बताया।

राज्यपाल ने कहा, विभागीय अधिकारी श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित कर विवि में आयुष विधियों से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू करवाने में हरसंभव प्रयास करें। इससे नये अनुसंधन भी सामने आएंगे। यादव ने बताया कि कुरुक्षेत्र में लगभग 95 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे श्रीकृष्णा आयुष विवि का निर्माण प्रगति पर है। विवि पर सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। विवि में स्नातक डिग्री के साथ 5 विषयों में एमडी के कोर्स भी शुरू हो चुके हैं। पंचकूला में 270 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के लिए 19.87 एकड़ भूमि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार को दी की जा चुकी है।

Advertisement
Tags :
अधिकारीगतिविधियों’दत्तात्रेयप्रचारप्रसार