For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोहाना की जर्जर सड़कों की डीपीआर तैयार करें अधिकारी : अरविंद शर्मा

08:43 AM Oct 30, 2024 IST
गोहाना की जर्जर सड़कों की डीपीआर तैयार करें अधिकारी   अरविंद शर्मा
सोनीपत में मंगलवार को बड़वासनी-कासंडा सड़क मार्ग के कार्य का शुभारंभ करने के बाद ग्रामीणों से रूबरू होते मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 29 अक्तूबर (हप्र)
सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों व रास्तों के निर्माण के लिए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रशासनिक मंजूरी दिलाते हुए सड़क व्यवस्था को बेहतर करवाया जा सके।
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को बड़वासनी में बड़वासनी से चिटाना, जुआं होते हुए कासंडा सड़क निर्माण का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से सोनीपत से बड़वासनी, चिटाना, जुआं, ट्राली, रोलद, भादी, सरगथल होते हुए खानपुर कलां जाने वाले लोगों व गांवों के ग्रामीणों, विशेषकर किसानों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
पंचायत मंत्री अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। यदि ग्रामीणों की तरफ से सड़क निर्माण में कोई कोताही सामने आई तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर एक्सीयन प्रशांत कौशिक, एसडीओ राकेश कुमार, जेई दीपक, जेई मणिक पुरी, ओमप्रकाश फौजी, इंद्र सिंह पांचाल, आशीष भनवाला समेत बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement