अधिकारी ठेकेदारों की कार्यशैली पर निगरानी रखें : योगेंद्र राणा
करनाल, 12 जून (हप्र)
नगरपालिका असंध हाउस की बैठक का बृहस्पतिवार को आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता असंध विधायक योगेंद्र राणा ने की।
बैठक में असंध शहर के 105 विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और सभी कार्यों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि विकास कार्यों की समय-सीमा तय कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करना अनिवार्य है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदारों की कार्यशैली पर सख्त निगरानी रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में चर्चा की गई कि आगामी मानसून से पूर्व नालों की सफाई का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। शहर के पार्कों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और रखरखाव को प्राथमिकता दी जाए। विधायक ने बैठक में डिवाइडरों की लाइटें पूरी तरह चालू रहें, खराब लाइटों को तुरंत ठीक करने के दिशानिर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि असंध शहर में एक मॉडल गली निर्माण किया जाए।
इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी आईडी सुधार के लिए शनिवार, 14 जून को असंध शहर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका असंध का नया कार्यालय शहर से बाहर खुली जगह में बनाने का सुझाव विधायक योगेंद्र राणा द्वारा रखा गया, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे अधिकारियों के कार्यालय, बैठक कक्ष, पार्किंग आदि का प्रावधान हो। बैठक में नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता अरडाना, वाइस चेयरमैन राजिंदर ढींगड़ा, सचिव प्रदीप जैन, एमई अशोक कुमार, सभी पार्षद एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।