मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुंडली क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी को लेकर अधिकारी बनाएं योजना : गहलावत

10:29 AM Nov 29, 2024 IST
सोनीपत के राई में बृहस्पतिवार को कुंडली नगर पालिका के पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक करतीं विधायक कृष्णा गहलावत।-हप्र

सोनीपत, 28 नवंबर (हप्र)
राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कुंडली में हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ पूरा करें। अगर कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने बृहस्पतिवार को राई स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में कुंडली नगर पालिका के विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक की। पार्षदों ने बताया कि उनके क्षेत्र में जब भी कोई विकास कार्य करवाएं जाते हैं तो अधिकारियों द्वारा उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी जाती। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत पार्षदों द्वारा आई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी वार्ड में जो भी विकास कार्य करवाने हैं तो उसके लिए वहां के वार्ड पार्षद को पूरी डिटेल उपलब्ध करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुंडली नगर पालिका की कुछ कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी को लेकर हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारी योजना तैयार करें ताकि मुख्यमंत्री से बात कर इसको दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड के छोटे एमएलए होते हैं, इसलिए उन्हें जनसेवा के लिए कार्य करने को लेकर सभी पार्षदों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर नगर पालिका की चेयरपर्सन शिमला देवी, वाइस चेयरमैन अशोक भारद्वाज सहित अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement