मानसून से पहले नालों, स्टॉर्म वाटर सीवर की सफाई सुनिश्िचत करवाएं अधिकारी : गंगवा
चण्डीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी मानसून से पहले, नालों, स्टॉर्म वाटर सीवर व सेनेटरी सीवरों की सफाई तय समय सीमा में पूरी करवाई जाए, ताकि मानसून के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री गंगवा आज यहां ड्रैन, सेनेटरी सीवरेज व स्टॉम वाटर सीवर की सफाई को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में वीसी के माध्यम से सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता व उप-मंडल अभियंता भी जुड़े।
रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि गर्मी अधिक पड़ रही है इसलिए कहीं भी पीने के पानी की समस्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, यदि किसी भी स्थान पर पानी की लीकेज है तो उसे तुरंत ठीक करवाया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी कहा कि पीने के पानी के सैंपल भरकर समय-समय पर चेक करवाते रहें, ताकि पानी की गुणवता का पता लगता रहे।
मंत्री ने कहा कि प्रत्येक शहर में सीवरेज सफाई मशीन का होना जरूरी है, इसलिए जहां मशीन नहीं है वहां मशीन उपलब्ध करवाई जाए। मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 11 शहरों में 19 नई वर्षा जल निकासी योजनाएं प्रगति पर हैं।