For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चुनाव तक अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसें अधिकारी : एआरओ

08:25 AM Apr 30, 2024 IST
चुनाव तक अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसें अधिकारी   एआरओ
अम्बाला शहर में सोमवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते एआरओ दर्शन कुमार। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 29 अप्रैल (हप्र)
स्टेटिकल सर्विलांस टीम, नाका इंचार्ज व एफएसटी टीम के इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री नहीं होनी चाहिए तथा चुनाव आयोग की हिदायतों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। यह आदेश आज एसडीएम अम्बाला शहर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दर्शन कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने सभी संबंधित टीमों को फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित टीमें नाकों पर यह सुनिश्चित करेंगी कि कहीं पर भी अवैध शराब की सप्लाई नहीं होगी। गाड़ियों की चैकिंग गहनता से करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जो भी गतिविधि की जाएगी, उसकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए। चैकिंग के दौरान जरूरत से ज्यादा कैश, शराब व प्रीसियस मेटल से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना सुनिश्चित करेंगे। कहीं पर कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने एफएसटी टीम को भी निर्देश दिए कि कहीं पर भी यदि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना होती है तो वे नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निर्धारित स्थानों पर ही पम्पलेट, पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री चस्पा करने की अनुमति रहेगी। कहीं पर भी यदि बिना परमिशन के प्रचार सामग्री व अन्य कार्य दिखें तो वहां पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए चुनाव को बेहतर तरीके से करवाने बारे निर्देश दिए। बैठक में फ्लाइंग स्कवैड टीम, स्टैटिकल सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम के अधिकारीगण व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×