मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईसीटी व लैंग्वेज लैब का सही इस्तेमाल नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार

07:56 AM Jul 08, 2025 IST
मंडी अटेली के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल व चंपा देवी पीएम श्री अटेली स्कूल में निरीक्षण करते ज्वाइंट डायरेक्टर संंजीव कुमार। -निस

मंडी अटेली, 7 जुलाई (निस)
स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटलाइजेशन की उपयोगिता का निरीक्षण ज्वाइंट डायरेक्टर एचसीएस संजीव कुमार (एडमिन) ने अटेली क्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति व पीएम श्री चंपा देवी स्कूल अटेली का सोमवार को पहुंचे। दोनों स्कूलों में पूर्व सूचना होने के चलते अध्यापक व अधिकारी तैनात दिखाई दिये। उनके साथ रिटायर्ड डीईओ संतोष चौहान, डीईईओ सुनील दत्त, डीसीपी अशोक शर्मा, अटेली बीईओ मुकेश कुमार, कनीना बीईओ विश्वेर शर्मा, अटेली मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार मौजूद रहे।
सुबह साढ़े 9 बजे माडल संस्कृति स्कूल में पहुंचते ही हाजिरी रजिस्टर को चेक कर स्कूल के बारे में प्राचार्य से जानकारी ली। स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों व नॉन टीचिंग स्टाफ का स्कूल में आज नहीं आने का कारण जाना। इसके बाद जाइंट डायरेक्टर अटेली माडल स्कूल में डिजिटल बोर्ड, अध्यापकों व छात्रों को प्रदत टैब, आईसीटी लैब की कंडीशन व उसके प्रयोग व विभाग की ओर से प्रदत लैंग्वेज लैब का भौतिक निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। स्कूल में आईसीटी व लैंग्वेज लैब सही तरीके से नहीं चलने पर नाराजगी जताई तथा अपनी डायरी में नोट किया। चंपा देवी पीएम श्री स्कूल में डीईओ व बीईओ के साथ पहुंचे। प्रभारी ने बताया कि प्राचार्य को आवश्यक कार्य होने के
चलते उन्होंने व्हाट्सएप पर छुट्टी दी हुई है। जाइंट डायरेक्टर से इससे संतुष्ट नहीं हुए, इसके बाद ईमेल पर छुट्टी दिखाने पर कुछ नर्म पड़े।

Advertisement

Advertisement