तीन साल से एक जगह तैनात अधिकारियों के होंगे तबादले
चंडीगढ़, 1 अगस्त (ट्रिन्यू)
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभाग निदेशकों तथा अतिरिक्त मुख्य सचिवों से रिपोर्ट मांगी है।
निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को कहा है कि बीस अगस्त तक सभी के तबादले करके रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। आयोग के अनुसार, हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर तक है। प्रदेश में इससे पहले-पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है। जिसके चलते चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों को उनके गृह जिले में तैनात नहीं किया जाएगा। वहीं पिछले चार साल के दौरान कोई अधिकारी 31 अक्तूबर तक तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर रहा है तो उसे भी बदला जाएगा।
पुलिस विभाग में एसआई व उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों पर भी यह नियम लागू होगा।