केसरिया हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी सम्मानित
बहादुरगढ़, 21 दिसंबर (निस)
पंडित लख्मीचंद धर्मशाला समिति कार्यकारिणी की ओर से केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत व प्रवीण शर्मा को हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर उनका सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश तिवाड़ी, राष्ट्रीय संयोजक अतुल मिश्रा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसका वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निवर्हन करेंगे।
केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत ने बताया कि केसरिया हिन्दू वाहिनी एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसके पास 23 राज्यों और 13 देशों में संगठन का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केसरिया हिन्दू वाहिनी ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड है और कई मंत्रालयों से प्रमाणित है। आज सनातन संस्कृति को लेकर पूरे देश में केसरिया वाहिनी के सदस्य लगातार अपने काम में लगे हुए हैं। ब्लड बैंक, ब्लड डोनेशन केम्प, पेड़-पौधे लगाने का, महिलाओं के सम्मान के लिए काम करना आदि बहुत से कार्य हिन्दू वाहिनी द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर पार्षद राजेश मकड़ौली, पार्षद मोनू, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंघल, पार्षद प्रतिनिधि कर्मबीर शर्मा, पूर्व पार्षद प्रेमचंद, डा. महेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश वशिष्ठ, बिल्लू पंडित, लख्मीचंद धर्मशाला महासचिव मास्टर सतीश शर्मा, उप प्रधान बलराम गौतम, सचिव हरिओम हरितश, पूर्व प्रधान मामन राम, मास्टर रमेश, दीपक राज, टीनू शर्मा, बिजेंद्र भारद्वाज, प्रताप पाई, बंटी पाराशर, मास्टर मनोज वशिष्ठ, मनोज अत्री, तरुण कौशिक, ओमकार समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस दौरान मौजूद रहे।