मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

10:53 AM Dec 03, 2024 IST
बहादुरगढ़ में सोमवार को चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद पदाधिकारी। निस

बहादुरगढ़ (निस) : बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के अंतर्गत चलने वाली वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय एवं वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की गवर्निंग और कार्यकरिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। सभी पदों पर सिर्फ एक-एक नॉमिनेशन आए हैं। कोई भी अन्य नॉमिनेशन न होने के कारण बिना वोटिंग के सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। डिग्री कालेज के पदाधिकारियों में मनीष कुमार प्रधान, प्रेमचंद बंसल उपप्रधान, आशीष कुमार महासचिव, पवन कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। बीएड कालेज के पदाधिकारियों में सत्यनारायण अग्रवाल प्रधान, पवन कुमार जैन उप-प्रधान, सुरेश कुमार अग्रवाल महासचिव, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रकिया सुरेश कुमार मलिक (रिटायर्ड) सहायक निर्देशक के देख-रेख में संपन्न हुई।

Advertisement

Advertisement