मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 करोड़ से बनेगी ऑफिसर्स कॉलोनी

08:08 AM Dec 16, 2023 IST
यमुनानगर नगर निगम की बैठक में शुक्रवार को मेयर मदन चौहान, व पार्षद। -हप्र

सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर, 15 दिसंबर
नगर निगम हाउस की अंतिम बैठक हंगामेदार रही। मीटिंग में पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट, पानी निकासी, सड़कों के निर्माण को लेकर कई आरोप लगाए। मेयर मदन चौहान ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। मदन चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी वार्डों में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए। सभी वार्डाें में लगभग 302 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराएं हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारियों के लिए पांच करोड़ रुपये की लागत से ऑफिसर कॉलोनी बनाई जाएगी।
हाल ही में अप्रूव्ड कॉलोनियों में 11 करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे। 46 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर 17 में ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा। दिव्य नगर योजना के तहत 7 करोड़ से शहर के मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक, शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक और जिमखाना क्लब रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए 8 करोड़ रुपये से निगम प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगा। इससे पहले बैठक में शहर के विकास को लेकर प्रस्तुत 54 प्रस्तावों में 53 प्रस्ताव और 10 अन्य प्रस्ताव पास किए गए। बैठक के अंत में मेयर मदन चौहान ने निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, संयुक्त निगमायुक्त नीलम मेहरा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगमायुक्त अशोक कुमार, एक्सईएन विकास धीमान, सभी पार्षद व अधिकारियों को विकास कार्य कराने पर आभार जताया।

Advertisement

Advertisement