साइन बोर्ड पर अवैध विज्ञापन लगाने पर ऑफिस सील
12:36 PM Jun 25, 2023 IST
गुरुग्राम, 24 जून (हप्र)
Advertisement
साइन बोर्ड पर अवैध विज्ञापन लगाने के मामले में नगर निगम ने शनिवार को सेक्टर-55 पहुंचकर एक कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया तथा विज्ञापन फीस राशि 16 लाख रुपये की रिकवरी का नोटिस दिया। शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम ने रास्तों व क्षेत्रों की जानकारी देने के लिए यूनिपोल लगाए गए हैं। कुछ माह पहले कुछ व्यक्तियों या फर्मों द्वारा इन साइनज बोर्ड पर अपने विज्ञापन लगा दिए गए थे, जिससे वाहन चालकों व आमजन को काफी परेशानी हो रही थी।
बताया गया है कि एक कंपनी ने सिविल लाइंस स्थित आपका बाजार के पास लगे साइन बोर्ड पर अपना विज्ञापन लगाया गया था, जिसे हटाकर 16 लाख रुपये की रिकवरी का नोटिस दिया गया था। रिकवरी का भुगतान नहीं करने की सूरत में शनिवार को निगम टीम ने सैक्टर-55 स्थित कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया।
Advertisement
Advertisement