For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में ऑड-ईवन योजना लागू होने के आसार

07:16 AM Nov 18, 2023 IST
दिल्ली में ऑड ईवन योजना लागू होने के आसार
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर शुक्रवार को ‘गंभीर’ से ‘अति गंभीर’ श्रेणी की कगार पर पहुंच गई। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना लागू की जा सकती है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को दोपहर बाद 419 पहुंच गया जो सुबह 437 था। इस सप्ताह के प्रारंभ में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सम-विषम योजना को लागू किये जाने के संकेत दिये थे।

Advertisement

प्रदूषणकारी निजी बसों के प्रवेश पर रोक के निर्देश : राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन विभाग को प्रदूषण फैलाने वाली निजी बसों के प्रवेश को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। मंत्री ने सराय काले खां बस टर्मिनल पर उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि अन्य राज्यों की बसें केंद्र सरकार की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत बीएस चार श्रेणी के डीजल वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन कर रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement