दिल्ली में ऑड-ईवन योजना लागू होने के आसार
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (एजेंसी)
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर शुक्रवार को ‘गंभीर’ से ‘अति गंभीर’ श्रेणी की कगार पर पहुंच गई। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना लागू की जा सकती है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को दोपहर बाद 419 पहुंच गया जो सुबह 437 था। इस सप्ताह के प्रारंभ में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सम-विषम योजना को लागू किये जाने के संकेत दिये थे।
प्रदूषणकारी निजी बसों के प्रवेश पर रोक के निर्देश : राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन विभाग को प्रदूषण फैलाने वाली निजी बसों के प्रवेश को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। मंत्री ने सराय काले खां बस टर्मिनल पर उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि अन्य राज्यों की बसें केंद्र सरकार की क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत बीएस चार श्रेणी के डीजल वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन कर रही हैं।