For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में फिर ऑड-ईवन, दिवाली के बाद होगा लागू

07:34 AM Nov 07, 2023 IST
दिल्ली में फिर ऑड ईवन  दिवाली के बाद होगा लागू
नयी दिल्ली में सोमवार को इंडिया गेट के पास भारी स्मॉग के बीच मास्क लगाकर गुजरते लोग। -ट्रिन्यू
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 नवंबर (एजेंसी)
वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की कवायद के तौर पर दिल्ली में 4 साल बाद कारों की ऑड-ईवन व्यवस्था लौट रही है। यह दिवाली के अगले दिन से लागू कर दी जाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन कार योजना लागू की जाएगी। राय ने यह भी कहा कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों में कक्षाओं को बंद करने और केवल ऑनलाइन कक्षाओं को अनुमति देने का फैसला किया है। केवल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों पर यह लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश देने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
साल 2016 में पहली बार लागू की गई सम-विषम योजना के तहत सम या विषम पंजीकरण संख्या वाली कारों को वैकल्पिक दिनों पर चलाने की अनुमति दी जाती है। दिल्ली सरकार इसे चौथी बार लागू करने जा रही है। ‘द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट’ (टेरी) द्वारा 2018 में किए एक अध्ययन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पीएम 2.5 प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का तकरीबन 40 फीसदी योगदान रहता है।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह प्रदूषण का स्तर सरकार द्वारा तय सुरक्षित स्तर से सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया। लगातार सातवें दिन वातावरण में जहरीली धुंध छाई रही। केंद्र ने अपनी वायु गुणवत्ता नियंत्रण योजना ‘ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के अंतिम चौथे चरण के तहत रविवार को सभी आपात उपायों को लागू करने की घोषणा की थी। राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण कार्यों और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक समेत कई पाबंदियां लगायी गयी हैं।

Advertisement

प्रदूषण को लेकर आप और भाजपा में खींचतान

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण संकट के बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर सोमवार को भी जारी रहा। आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली में वायु प्रदुषण का मुख्य कारण हरियाणा में पराली जलाना है और राज्य में भाजपा सरकार ने पराली जलाने को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि रविवार को आप शासित पंजाब में 3,000 से अधिक पराली जलाने की घटनाएं हुईं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘राजनीतिक पर्यटन’ में व्यस्त थे। सचदेवा ने कहा, ‘केजरीवाल ने दिल्ली को धुएं के शहर में बदल दिया है। केवल पंजाब में रविवार को पराली जलाने के 3,230 मामले दर्ज किए गए लेकिन केजरीवाल ने चुप्पी साधी हुई है, क्योंकि वहां उनके दल की सरकार है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement