मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

October New IPO: इस सप्ताह आएंगे दो IPO, 365 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

12:49 PM Oct 06, 2024 IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा)

Advertisement

October New IPO: हाल के सप्ताहों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की ‘बाढ़' के बाद प्राथमिक बाजार में अब थोड़ी सुस्ती देखने को मिलेगी। अगले सप्ताह सिर्फ दो IPO आ रहे हैं, जिनके जरिये करीब 365 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

सितंबर में मुख्य मंच पर 12 IPO और SME (लघु और मझोले उद्यम) खंड में 40 IPO आए थे। सात अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले सप्ताह मुख्य मंच पर गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (Garud Construction and Engineering) और SME खंड पर शिव टेक्सकेम (Shiv Texchem) के IPO आने हैं।

Advertisement

गरुड़ कंस्ट्रक्शन (Garud Construction) IPO के जरिये 264 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO आठ अक्टूबर को खुलकर 10 अक्टूबर को बंद होगा।

शिव टेक्सकेम (Shiv Texchem) का 8-10 अक्टूबर के दौरान अपने IPO के जरिये 101 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य है।

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते अक्टूबर की शुरुआत से शेयर बाजार में काफी गिरावट आई है। (Prime Database) के अनुसार, अस्थायी सुस्ती के बावजूद कुल मिलाकर IPO बाजार का परिदृश्य सकारात्मक है।

अभी 26 कंपनियों के पास IPO के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की मंजूरी है, जिसके जरिये वे 72,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं। इसके अलावा 55 कंपनियों के IPO प्रस्ताव SEBI के पास विचाराधीन हैं। इन कंपनियों की IPO के जरिये 89,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

इस महीने दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै (Hyundai) की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) लगभग 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्राथमिक बाजार में उतरेगी। सूत्रों के अनुसार, कंपनी का IPO 14 अक्टूबर को आ सकता है। माना जा रहा है कि हुंदै का IPO अब तक का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम होगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नाम पर है, जिसके IPO का आकार 21,000 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा इस साल अबतक 63 कंपनियों ने मुख्य खंड के IPO के जरिये 64,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपये की राशि से 29 प्रतिशत अधिक है।

Advertisement
Tags :
Garuda Construction Engineering IPOHindi NewsIndian stock market newsNew IPOOctober New IPOShiv Texchem IPOअक्टूबर नए आईपीओगरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओनए आईपीओभारतीय शेयर बाजार समाचारशिव टेक्सकेम आईपीओहिंदी समाचार