मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नाले पर कब्जा, कालोनी में पानी ही पानी

07:58 AM Jul 15, 2023 IST
Advertisement

बाबैन, 14 जुलाई (निस)
बाबैन-शाहबाद रोड पर स्थित मस्जिद के पास इंदिरा कॉलोनी की एक नंबर गली के साथ लगते कई घरों को बरसाती पानी ने अपनी चपेट में लिया है। इस कालोनी में निकासी के लिए लंबे समय से एक पक्का नाला बना हुआ है। इस नाले के साथ लगते एक व्यक्ति ने इस नाले में पक्की ईंटों की दीवार बनाकर इस बरसाती पानी की निकासी को बंद कर दिया गया है। बरसाती पानी की निकासी वाला नाला बंद होने के कारण इस कालोनी में 3 से लेकर 4 फुट तक पानी जमा हुआ खड़ा है, जिसे लेकर बाबैन बिजली पावर हाउस सहित सैकड़ों घरों को नुकसान होने की संभावना बन गई है। मस्जिद के पास बनी कालोनी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बरसाती पानी के कारण बदबू पूरे क्षेत्र में फैल गई है। गंदे पानी के कारण भयंकर बीमारी फैलने की भी आशंका पैदा हो गई है। इस बरसाती पानी की निकासी वाले नाले से अवैध कब्जा हटवाने के लिए कॉलोनी के रामेश्वर दास,सलिंद्र ,राकेश कुमार, दर्शन लाल, मंगला,सुच्चा, गुरनाम सिंह आदि लोग लिखित रूप में एक शिकायत लाडवा के एसडीएम नसीब सिंह,बाबैन पंचायती राज के एसडीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दे चुके है,लेकिन इस नाले के अंदर बनी दीवार को किसी ने भी आज तक भी हटवाने का नाम तक नहीं लिया। इस जमा पानी को लेकर कॉॅलोनी वासियोंं में हाहाकार मचा हुआ है और लोगों की सांसें फूली हुई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कब्जाकालोनी
Advertisement