For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की लैब टेक्नीशियन की नौकरी, मामला दर्ज

07:33 AM Jun 12, 2025 IST
फर्जी सर्टिफिकेट से हासिल की लैब टेक्नीशियन की नौकरी  मामला दर्ज
Advertisement

चरखी दादरी, 11 जून (हप्र)
नागरिक अस्पताल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक युवक ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत लैब टेक्नीशियन की नौकरी हासिल कर ली। सीएम फ्लाइंग की जांच में दस्तावेज फर्जी मिले। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामले के अनुसार, सीएम फ्लाइंग रोहतक इकाई के उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने दादरी शहर थाने को डाक के जरिए शिकायत भेजकर अवगत करवाया गया कि सीएम फ्लाइंग ने सिविल अस्पताल में लैब टैक्निशयन के पद पर एनएचएम के तहत अजय की लैब टैक्निशयन की डिग्री फर्जी है। सीएम फ्लाइंग ने नकली व अमान्य प्रमाण पत्रों से भर्ती होकर 3 साल 7 महीने गलत तरीके से वेतन लेकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। जिसके आधार पर शहर थाना पुलिस ने अजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement