मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यवेक्षकों ने लिया तैयारियों का जायजा

08:22 AM Oct 08, 2024 IST
यमुनानगर में सोमवार को मतगणना स्थल पर अधिकारियों को निर्देश देते पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया। -हप्र

यमुनानगर, 7 अक्तूबर (हप्र)
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 8 अक्तूबर को प्रात: 8 बजे से आईटीआई यमुनानगर परिसर में बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 19 राउंड, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 18 राउंड, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 18 राउंड तथा रादौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर 17 राउंड की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी यमुनानगर विधानसभा आयुष सिन्हा, एसडीएम बिलासपुर एवं रिटर्निंग अधिकारी सढौरा विधानसभा जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर एवं रिटर्निंग अधिकारी रादौर विधानसभा जय प्रकाश,एसडीएम जगाधरी एवं रिटर्निंग अधिकारी जगाधरी विधानसभा सोनू राम की उपस्थिति में मतगणना होगी। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त किए गए मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। सोमवार को मतगणना पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने मतगणना केंद्र पर जाकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement