पर्यवेक्षक जयसिंह अग्रवाल ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
पानीपत, 10 जून (हप्र)
शहर के लाल बत्ती चौक स्थित कांग्रेस भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक ली। जिसमें के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, अधिवक्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और कांग्रेस सेवादल सहित सभी संगठनों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश पर्यवेक्षक चक्रवर्ती शर्मा, कंवरजीत सिंह प्रिंस उदयवीर सिंह पूनिया भी मौजूद रहे। वहीं जय सिंह अग्रवाल ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि आपसी मतभेदों को समाप्त करते हुए हम सभी को एकजुटता के साथ पार्टी हित में काम करते हुए मजबूती प्रदान करना है। सभी को निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर हर समाज व वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ने की जरूरत है।