For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

OBC Reservation : राहुल गांधी ने किया तेलंगाना में OBC आरक्षण का समर्थन, कहा - यही पूरे देश की जरूरत

12:46 PM Mar 18, 2025 IST
obc reservation   राहुल गांधी ने किया तेलंगाना में obc आरक्षण का समर्थन  कहा   यही पूरे देश की जरूरत
राहुल गांधी की फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 18 मार्च (भाषा)

Advertisement

OBC Reservation : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा को क्रांतिकारी कदम करार देते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के शासन वाले राज्य ने रास्ता दिखाया है और यही पूरे देश की जरूरत है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को शिक्षा, नौकरी और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में ओबीसी समुदाय के लिए 42 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने की घोषणा की। राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है।

Advertisement

राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली ओबीसी समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार तथा राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित किया गया है।''

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है जिसके द्वारा राज्य में आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की दीवार भी गिरा दी गई है। कांग्रेस नेता के अनुसार, जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण कर ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जिनसे सबकी बेहतरी सुनिश्चित हो।

गांधी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक विशेषज्ञ समूह भी बनाया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगातार कह रहा हूं कि ‘एक्स-रे' यानी जातिगत जनगणना से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक मिल सकता है।'' गांधी ने कहा, ‘‘तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की जरूरत है। भारत में जाति जनगणना होकर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे।''

Advertisement
Tags :
Advertisement