For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 25 को

07:16 AM Mar 21, 2025 IST
नवनिर्वाचित मेयर  प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 25 को
Advertisement

पंचकूला, 20 मार्च (हप्र)
नगर निगम आयुक्त अपराजिता ने बताया कि हरियाणा राज्य की पालिकाओं के नवनिर्वाचित प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को सेक्टर-5 के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्यों की विभिन्न पालिकाओं के जनता द्वारा चुने गए मेयर प्रधान व अन्य सदस्यगण का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। नगर निगम आयुक्त ने विभाग के अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ, जेई, एएसओ, चीफ सेनेटरी अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों सहित संबंधित कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के संबंध में ड्यूटियां लगाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement