मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गढ़वाल सभा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

07:05 AM Sep 09, 2024 IST
चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में रविवार को गढ़वाल सभा की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर उपस्थित सदस्य। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 सितंबर (हप्र)
गढ़वाल सभा चंडीगढ़ की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में हुआ। सभा के प्रधान शंकर सिंह पंवार ने सभी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ दिलवाई। इस अवसर पर गढ़वाल सभा द्वारा 30 सदस्यीय महिला प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया और सर्वसम्मति से रेखा रावत को प्रधान तथा निधि बलोनी को महासचिव चुना गया।
रेखा रावत ने इस अवसर पर कहा कि सभी गढ़वासी जब भी गढ़वाल भवन के प्रांगण में एक दूसरे को मिलें तो गढ़-भाषा में अवश्य बातचीत करें व अपने बच्चों को गढ़भाषा सम्मान के प्रति प्रेरणा दें।
शंकर सिंह पंवार ने कहा कि मातृशक्ति गढ़वासियों की रीढ़ हैं, इनका सम्मान करना हर गढ़वासी के लिए जरूरी है। सभा के वरिष्ठ सलाहकार जगदीश असवाल ने आह्वान किया कि सभी गढ़वासी एकजुट रहें, बच्चों में अच्छे संस्कार डालें और भविष्य के लिए एक ऐसा रोडमैप बनायें कि गढ़वाल के प्रति उनमें लगाव बना रहे। सभा के महासचिव बीरेंद्र सिंह कंडारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का स्वागत व धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement