देव समाज स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल को दिलायी शपथ
चंडीगढ़, 7 अगस्त (ट्रिन्यू)
शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नवनियुक्त स्टूडेंट काउंसिल का ‘शपथ ग्रहण समारोह’ आईएस देव समाज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21 सी में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत तथा आईएस देव समाज स्कूल के अन्य सीनियर मैनेजमेंट मेंबर्स द्वारा की गयी। समारोह में निर्वाचित छात्रों को प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत द्वारा बैज भेंट किए गए। साथ ही निर्वाचित छात्रों को उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्व समझाने के बाद मंगत ने छात्रों की लीडरशिप और सोशल स्किल्स की सराहना की। नवनिर्वाचित कॉउंसिल मेंबर्स को बधाई देते हुए प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों ने कहा कि यह समारोह छात्रों के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है क्योंकि यह न केवल उन्हें कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को प्रदान करने के बारे में है, बल्कि छात्रों के बीच लीडरशिप क्वालिटीज़ और टीम स्पिरिट को विकसित भी करता है। स्कूल कैबिनेट के लिए चयनित छात्रों में सन्नी (हेड बॉय), खुशलीन कौर (हेड गर्ल), विवेक कल्याणी (जूनियर हेड बॉय) सुनिध (जूनियर हेड गर्ल) भव्य, जूनियर वाइस हेड बॉय और वंशिका, जूनियर वाइस हेड गर्ल का चयन किया गया। स्कूल कैबिनेट में कुल मिलाकर 4 हाउस कैप्टन, 8 जूनियर हाउस कैप्टन, 15 काउंसिल मेंबर्स को शामिल किया गया।