मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओकार्ड साहित्य सम्मान समारोह आज

12:36 PM Jun 25, 2023 IST

शिमला, 24 जून (निस)

Advertisement

वर्ष 2023 का ओकार्ड साहित्य सम्मान हिन्दी के साहित्यकार और सेतु साहित्यिक पत्रिका के संपादक डॉ. देवेन्द्र गुप्ता को आज शिमला रोटरी क्लब टाउन हाल में एक समारोह में दिया जाएगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश प्रतिभा सिंह होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल करेंगे। ओजस सेंटर फॉर आर्ट एंड रीडरशिप डेवलेपमेंट यानी ओकार्ड इंडिया दिल्ली के संयोजक सचिन चौधरी ने बताया कि संस्था शिमला में एक सप्ताह तक चलने वाले छठे राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन भी गेयटी थियेटर में कर रही है। संस्था प्रति वर्ष पुस्तक मेले के दौरान हिमाचल के किसी लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार को ओकार्ड साहित्य सम्मान प्रदान करती है।

ओकार्ड एनजीओ व शिमला नगर निगम के सहयोग से शिमला के गेयटी थिएटर में 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शनिवार को आगाज हुआ । इस मेले का शुभारंभ नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने किया। इस पुस्तक मेले में लोगों को हर पुस्तक पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, वहीं हर प्रकाशक की किताबें इस मेले से मिलेगी। शिमला में यह छठा पुस्तक मेला है। इस पुस्तक मेले में देश के विभिन्न भागों से प्रकाशक भाग ले रहे हैं। ओकार्ड इंडिया के संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि ओकार्ड इंडिया दिल्ली देश कीऐसी अग्रणी संस्था है जो पुस्तक संस्कृति के प्रचार व प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। सचिन चौधरी ने कहा शिमला क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के अध्यापक, प्राध्यापक और छात्र इस राष्ट्रीय पुस्तक मेले का भरपूर आनंद लेंगे और पुस्तकें खरीद कर पुस्तक पढऩे की संस्कृति को बढ़ावा देंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ओकार्डसमारोहसम्मानसाहित्य