मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टीबी रोगियों को वितरित की पोषाहार किट

09:35 AM May 29, 2024 IST
जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी और ग्राम पंचायत झांसा की ओर से टीबी रोगियों को पोषाहार किट वितरित की गयीं। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 28 मई (हप्र)
हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी और ग्राम पंचायत झांसा की ओर से टीबी रोगियों को हाईजैनिक पोषाहार किट वितरित की गई। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर और पवन गाबा ने पोषाहार किट वितरण के दौरान क्षय रोगियों को आश्वासन दिया कि आर्थिक तौर पर भी मरीजों की मदद की जाएगी। जिला रेडक्रास सोसायटी के सुनील कुमार ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में आर्थिक रूप से कमजोर क्षय रोगियों को पोषाहार किट वितरित की जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि टीबी रोगियों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आएं और क्षय रोगियों को गोद लेने की तत्परता दिखाएं। टीबी को-आर्डिनेटर अंजलि ने टीबी रोगियों को पोषाहार किट वितरित करने पर यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी और ग्राम पंचायत झांसा का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत व सामाजिक संस्थाओं को आह्वान किया कि कोई भी सामाजिक संस्था या फिर ग्राम पंचायत व दानी टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र एप पर पंजीकरण करवा सकता है। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष विनोद पाल होलकर, ग्राम पंचायत झांसा के सरपंच पवन गाबा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन सुभाष दहिया, पूर्व सरपंच राजपाल, वालंटियर राहुल व आरती, प्रवीण अरोड़ा, श्रीचंद दहिया, बलजीत सोनू, सचिन पाल, ओमप्रकाश, सरबजीत और दिसू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement