मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुमाजरा में पोषण सप्ताह का आयोजन

07:46 AM Sep 04, 2024 IST

बीबीएन (निस) : नालागढ़ उपमंडल की गुरुमाजरा आंगनवाड़ी केंद्र में ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित पोषण सप्ताह के दूसरे दिन के कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीता देवी, आंगनवाड़ी हेल्पर सीमा देवी, आशा कार्यकर्ता मनजीत कौर और मीता, वार्ड पंच मनदीप कौर और 50 से अधिक महिलाएं-बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में पोषण के महत्व को बढ़ावा देना और स्वस्थ आहार की आदतों को प्रोत्साहित करना था। महिलाओं ने विभिन्न पौष्टिक और पारंपरिक व्यंजन तैयार कर लाए, जिनमें दाल का चीला, मल्टीग्रेन रोटी, मूंगफली और गुड़ की चिक्की, पौष्टिक खिचड़ी, और हरी सब्जियों का सूप शामिल थे। पिंकी वर्मा, एनजीओ इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड ग्रोथ की प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समुदाय को एक मंच मिलता है जहाँ वे अपने अनुभव साझा कर सकते हैं और एक-दूसरे से सीख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement