For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांसद के खिलाफ महिला आयोग पहुंची नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन

08:36 AM Aug 07, 2024 IST
सांसद के खिलाफ महिला आयोग पहुंची नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन

चंडीगढ़, 6 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान नर्सों के संबंध में दिए गए बयान पर बवाल हो गया है। सांसद के इस बयान की जहां विपक्ष द्वारा आलोचना की जा रही है। वहीं हरियाणा की नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन इस मुद्दे पर मंगलवार को महिला आयोग पहुंच गई। जांगड़ा द्वारा चर्चा के दौरान जहां परोक्ष रूप से नर्सों पर कटाक्ष किया है वहीं हरियाणवी मूल के लोगों को भी मजाक उड़ाया है। इसे लेकर सांसद आज दिनभर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए। ह्वाट‍्सएप ग्रुपों में रामचंद्र जांगड़ा पर टिप्पणियां होती रही।
विवाद बढ़ने के बाद मीडिया के सामने आए रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया है। विपक्ष द्वारा एडिट की हुई वीडियो चलाई जा रही है जबकि वास्तविकता में मैंने किसी भी महिला का अपमान नहीं किया। मैंने तो नर्सों की तुलना भगवान से की थी। जांगड़ा ने कहा कि उनके कहने का अर्थ था कि अगर डाक्टर और नर्स के हाथ में मरीज का हाथ आ जाए तो वह खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×