मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर्स दो दिन तक जतायेंगी विरोध
गुरुग्राम, 22 जुलाई (हप्र)
ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की गुरुग्राम शाखा की ओर से लंबित मांगों को सरकार द्वारा पूरी नहीं करने के विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन सक्रिय हो गई है। विरोध जताने के लिए दो दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। सोमवार को यहां सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल व सेक्टर-31 पॉलिक्लीनिक में अधिकारियों को सूचना पत्र दिए गए। अधिकारियों को सौंपे गए पत्र में कहा गया कि ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नर्सिंग ऑफिसर्स की मांगों-नर्सिंग अलाउंस केंद्र के समान 7200 रुपये करने, ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल करने के लिए बार-बार स्वास्थ्य विभाग व सरकार से आग्रह किया जाता रहा है। स्वास्थ्य विभाग व सरकार द्वारा इन मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। पहले दिन 23 जुलाई को ड्यूटी पर ब्लैक बैज लगाकर नर्सिंग ऑफिसर्स विरोध करेंगी। इसके बाद 28 जुलाई को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।