For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक

10:52 AM May 06, 2024 IST
नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
भिवानी में रविवार को बैठक में उपस्थित ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 5 मई (हप्र)
ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। इसमें नर्सिंग ऑफिसर्स की मांगों को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार से उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने की मांग की। ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की राज्य प्रधान एवं संस्थापक सदस्य निर्मल ढांडा ने रिटायरमेंट के बाद राज्य प्रधान के पद से त्याग पत्र दे दिया। साथ ही एसोसिएशन की ओर से उन्हें चेयरपर्सन चुना गया, ताकि एसोसिएशन में उनकी भूमिका बनी रहे और उनका मार्गदर्शन मिलता रहे। इस मौके पर सुनीता देवी को सर्वसम्मति से राज्य प्रधान चुन लिया गया। सभी नर्सिंग ऑफिसर्स एवं पदाधिकारियों ने सुनीता देवी को राज्य के दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूर्व राज्य प्रधान निर्मल ढांडा के सुखमय जीवन की कामना की। उन्हें ऑल नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी जिला की ओर से रिटायरमेंट पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त राज्य प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि पूर्व प्रधान निर्मल ढांडा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एसोसिएशन ने नर्सिंग ऑफिसर्स के अधिकारों के लिए सदा मजबूती से लड़ाई लड़ी है। एसोसिएशन को उन्होंने सदा आगे बढ़ाने काम किया। वे नर्सिंग ऑफिसर्स की मांगों को भी सरकार तक पहुंचाती रही हैं। उन्होंने कहा कि अपने पद पर रहते हुए वे नर्सिंग ऑफिसर्स के मुद्दों पर सरकार से मिलकर मांगों को पूरा करवाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×