For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नर्सिंग प्रशिक्षु की मौत का मामला

07:00 AM Nov 09, 2024 IST
नर्सिंग प्रशिक्षु की मौत का मामला
अंजना ठाकुर की मौत के मामले में मंडी में रोष प्रदर्शन करते हुए लोग।
Advertisement

मंडी, 8 नवंबर (निस)
जिले के सुंदरनगर में चल रहे एक नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के हॉस्टल में 23 अक्तूबर को छत से गिर कर मौत का शिकार हो गई प्रशिक्षु अंजना ठाकुर मामले में शुक्रवार को परिजनों व इलाका वासियों ने मंडी में हल्ला बोला। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया। अंजना ठाकुर सराज हल्के की बालीचौकी तहसील के गांव गुराण की रहने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि अंजना ठाकुर की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या है क्योंकि जो भी तथ्य सामने आए हैं वह हत्या की ओर साफ इशारा कर रहे हैं। पुलिस पर आरोप है कि वह मामले को दबाने में लगी है। सैकड़ों की तादाद में अंजना ठाकुर के परिजन व इलाकावासी शुक्रवार को मंडी के सेरी मंच पर एकत्रित हुए तथा पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया व धरना दिया व रैली की।एक ज्ञापन भी उपायुक्त के माध्यम को सौंपा गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement