अग्रोहा मेडिकल में नर्सिंग फ्रेशर्स का आयोजन
हिसार, 12 मार्च (हप्र)
खिलखिलाते मुस्कुराते चेहरे, थिरकते कदम, रैंप पर अदाओं का जलवा, हवा में बिखरते रंग और सारी टेंशन भूलकर हुल्लड़ मचाते युवा। मौका था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टूडेंट्स की फ्रेशर पार्टी का जहां विद्यार्थियों ने ओ पी जिंदल ऑडिटोरियम में हर शख्स को अपने रंग में रंग दिया। एक ओर विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन की विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर फैशन रैंप वॉक ने शाम में चार चांद लगा दिए। युवा जोश और प्रतिभा ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के प्रांगण को खुशी और मस्ती से भर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा व प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉ अलका छाबड़ा ने उपस्थित फैकल्टी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सबके लिए यादगार है।