मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नर्सिंग काउंसिल ने रैगिंग के आरोपियों को किया निष्कासित

08:14 AM Feb 16, 2025 IST

कोट्टायम, 15 फरवरी (एजेंसी)
कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की घटना पर व्यापक आक्रोश के बीच ‘केरल नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल’ (केएनएमसी) ने शनिवार को सभी पांच आरोपी छात्रों को निष्कासित कर दिया। केएनएमसी की बैठक में कहा गया कि आरोपी अपनी पढ़ाई पूरी करने या सेवा पेशे में प्रवेश करने के लायक नहीं हैं। केएनएमसी ने कहा कि नर्सिंग पेशे में प्रवेश करने वालों को मानवीय और दयालु होना चाहिए, जबकि आरोपियों ने अपने कनिष्ठों के प्रति क्रूरता दिखाई, ऐसा व्यवहार किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है। केएनएमसी की एक सदस्य ने कोट्टायम में हुई रैगिंग की घटना को ‘बेहद क्रूर कृत्य’ बताया और कहा कि इसे किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। केएनएमसी की सदस्य उषा देवी ने कहा, ‘हम इस घटना को कभी भी उचित नहीं ठहराएंगे। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि ऐसे व्यक्तियों को नर्सिंग पेशे में आने देना आपदा होगी।’’ उन्होंने कहा कि केएनएमसी जल्द ही संबंधित अधिकारियों को अपने निर्णय से अवगत कराएगी।

Advertisement

Advertisement