मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पद की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप कार्य करें नंबरदार : जीवन नैन

10:45 AM Jun 02, 2024 IST
गुहला चीका में शनिवार को नंबरदारों की बैठक को संबोधित करते प्रदेश प्रवक्ता जीवन सिंह नैन। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 1 जून (निस)
नंबरदारी एक गरिमा का पद है। हर एक नंबरदार को इस पद की मर्यादा के अनुरूप कार्य करना चाहिए। ये शब्द नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता जीवन सिंह नैन ने आज ताऊ देवी लाल पार्क चीका में बुलाई गई नंबरदारों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जीवन नैन ने कहा कि नंबरदारी प्रथम राजा हर्षवर्धन के समय से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि नंबरदार प्रशासन की आंख और कान का काम करते हैं। रजिस्ट्री और इंतकाल के समय वारिसों की सही पहचान करना नंबरदार का प्रमुख कर्तव्य है। गलत वारिस इंतकाल में दर्ज होने से जहां संपत्ति के लेकर विवाद पैदा होते है वहीं आपसी भाईचारा भी खराब होता है।
जीवन नैन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 75 साल से अधिक उम्र के नंंबरदारों को हटाने व 60 वर्ष से अधिक उम्र के नंबरदारों का मेडिकल सर्टिफिकेट मांगना और नए नंबरदारों की नियुक्ति पर रोक लगाना गलत कदम है। इसे लेकर जल्द ही प्रदेश के नंबरदारों की बैठक बुला आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में जगदीश हरिगढ़, नफे सिंह, रघुवीर सिंह, रमेश, बलबीर सिंह, सतपाल हरिगढ़ व गुरमेल बदसुई भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement