मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानदेय से 2100 रुपये काटने पर नम्बरदारों ने जताया विरोध

08:39 AM Jul 03, 2024 IST
जगदेव यादव सेहलंग

कनीना, 2 जुलाई (निस)
महेंद्रगढ़ जिले के नम्बरदारों के मानदेय से 2100-2100 रुपये काटे जाने को लेकर उनमें सरकार के प्रति रोष बढ रहा है।
नम्बरदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदेव यादव सेहलंग ने बताया कि नारनौल व नांगल चौधरी तहसील के अंतर्गत नम्बरदारों को जून माह में दिए गए मानदेय से 2100-2100 रुपये काटे गए हैं, जिससे उनमें गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नम्बरदारों को पूरा मानदेय उपलब्ध करवाए नहीं तो आदोंलन की रूपरेखा तैयार कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा।
प्रधान ने कहा कि प्रत्येक माह उनका मानदेय बैंक खातों में डाला जाए। इस बारे में जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि नम्बरदारों के हितों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है, जिससे उनमें नाराजगी बनी  हुई है।
उन्होंने सरकार नम्बरदारों के मानदेय को 10 हजार रुपये तक बढाने, उन्हें लैपटॉप उपलब्ध करवाने तथा रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने की मांग की।

Advertisement

Advertisement